देहरादून:प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरिता आर्य ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस महिला अध्यक्ष का पद खाली हो गया था. आज कांग्रेस ने ज्योति रोतैला का प्रदेश महिला अध्यक्ष बनाया है. इसी के साथ ही चार महिलाओं को वरिष्ठ उपाध्यक्षों की भी जिम्मेदारी दी गई है.
ज्योति रौतेला को उत्तराखंड महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ कमलेश रमन, अल्का पाल, भागीरथी बिष्ट और आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है.
ज्योति रौतेला बनीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष. ये भी पढ़ें:बैठक में कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, कल आएगी आखिरी लिस्ट, नहीं बदलेंगे प्रत्याशी
दरअसल, बीते 17 जनवरी को सरिता आर्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरिता आर्य को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद सरिता आर्य ने कहा था कि जहां सम्मान मिलेगा, मैं वहां रहूंगी. अब से बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगी. कांग्रेस ने महिला शक्ति और महिला वर्ग की उपेक्षा की है इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं.