चैंपियन ने खुद को बताया कर्णवाल का बड़ा भाई, कहा- दोनों में सिर्फ मूंछों की लड़ाई - देहरादून
2019-04-18 13:08:21
बीजेपी के दोनों विधायकों में चल रहा विवाद खत्म हो गया है. ऐसे में अब पार्टी हाईकमान ने राहत की सांस ली है.
देहरादून: बीजेपी के दोनों विधायकों के बीच चल रही जुबानी जंग खत्म होती नजर आ रही है. बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल गुरूवार को चैम्पियन के घर पहुंचे. हालांकि इससे पहले सीएम आवास में दोनों विधायकों के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक ढालनवाला स्थित चैम्पियन के घर में दोनों विधायकों के बीच फिर से मुलाकात हुई. वहीं, चैम्पियन के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
इस दौरान चैम्पियन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कर्णवाल का बड़ा भाई हूं. हम दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है. केवल मूंछों की लड़ाई है.