उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार और देहरादून से दिल्ली जाना हुआ महंगा, आज रात से इतनी ज्यादा खाली होगी जेब - नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया

देहरादून से दिल्ली का सफर एक बार फिर महंगा होने जा रहा है. 1 जुलाई से मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा में टैक्स में बढ़ोत्तरी होने जा रही है. जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा. टोल बढ़ने से बसों का किराया बढ़ना तय है.

Dehradun
Dehradun

By

Published : Jun 30, 2022, 4:26 PM IST

देहरादून: हरिद्वार और देहरादून से दिल्ली जाने के लिए अब लोगों को पहले ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. देहरादून से दिल्ली का सफर कल यानी एक जुलाई से महंगा होने जा रहा है, जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. देहरादून दिल्ली नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर टोल दरें बढ़ाई जा रही हैं. नई टोल दर 30 जून रात 12 बजे से लागू होंगी. एक जुलाई से यहां से गुजरने वालों को 15 से 80 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के मुताबिक व्यवसायिक वाहनों पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. अभीतक सबसे कम टोल 95 रुपए लिया जा रहा था. नई दर लागू होने से अधिकतम टोल 620 तक पहुंच जाएगा. इस बार लोकल निजी और व्यावसायिक दोनों वाहनों का टोल 5 से 40 रुपए तक बढ़ा दिया गया है. 30 जून आधी रात से यानी एक जुलाई से निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के टोल टैक्स को बढ़ाकर 95 से 110 रुपए कर दिया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से त्राहिमाम, जलमग्न हुई हरिद्वार की सड़कें

इसी तरह हल्के कमर्शियल वाहनों का शुल्क 165 की जगह 195 तक दिया गया. वहीं बस व ट्रक शुल्क 335 से 385 कर दिया गया है. वहीं स्थानीय निजी वाहनों का टोल अब 20 रुपए से 25 रुपए कर दिया गया है. वहीं स्थानीय व्यवसायिक वाहनों का टोल 15 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है.

इस रूट पर रोडवेज का किराया भी बढ़ा: टोल टैक्स महंगा होने से रोडवेज बस का सफर भी अब महंगा हो जाएगा. टैक्स बढ़ने से अब मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर, देहरादून जाने वाली यूपी रोडवेज की बसों का किराया करीब डेढ़ रुपए प्रति यात्री तक बढ़ जाएगा. बसों का टोल 335 रुपए से बढ़ाकर 385 रुपए कर दिया गया है. हर फेरे के लिए बस से 50 रुपए अतिरिक्त लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details