देहरादून: हरिद्वार और देहरादून से दिल्ली जाने के लिए अब लोगों को पहले ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. देहरादून से दिल्ली का सफर कल यानी एक जुलाई से महंगा होने जा रहा है, जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. देहरादून दिल्ली नेशनल हाईवे (एनएच-58) पर टोल दरें बढ़ाई जा रही हैं. नई टोल दर 30 जून रात 12 बजे से लागू होंगी. एक जुलाई से यहां से गुजरने वालों को 15 से 80 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के मुताबिक व्यवसायिक वाहनों पर ज्यादा बोझ पड़ेगा. अभीतक सबसे कम टोल 95 रुपए लिया जा रहा था. नई दर लागू होने से अधिकतम टोल 620 तक पहुंच जाएगा. इस बार लोकल निजी और व्यावसायिक दोनों वाहनों का टोल 5 से 40 रुपए तक बढ़ा दिया गया है. 30 जून आधी रात से यानी एक जुलाई से निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के टोल टैक्स को बढ़ाकर 95 से 110 रुपए कर दिया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश से त्राहिमाम, जलमग्न हुई हरिद्वार की सड़कें