डोईवाला:देहरादून से कई बड़े शहरों में हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग अब बनकर तैयार हो गई है. नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 अक्टूबर को करने जा रहे हैं. केंद्रीय उड्डयन मंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि 353 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की फेस वन बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है.
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना यात्रियों की क्षमता वाली बिल्डिंग है. जिसमें उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारधाम, ब्रह्मकमल और वन्य जीवों की झलक देखने को मिलेगी.
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का नया टर्मिनल तैयार. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि पुरानी बिल्डिंग 150 पैसेंजर क्षमता वाली थी, लेकिन नई टर्मिनल बिल्डिंग में अट्ठारह सौ पैसेंजर आ सकते हैं. वहीं, पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में 11 चेकिंग काउंटर थे अब चेकिंग काउंटर बढ़कर 36 हो गए हैं. नई टर्मिनल बिल्डिंग में लिफ्ट 4 एयरोब्रिज बनाए गए हैं. वहीं, फेस वन बिल्डिंग के लोकार्पण के बाद फेस 2 बिल्डिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है.
पढ़ें:आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाए गए स्लॉट, 100 लोग कर सकते हैं आवेदन
वहीं, 8 अक्टूबर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण होना है. लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उड्डयन मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा एयरपोर्ट प्रशासन समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.