मसूरी:उत्तराखंड के मसूरी में संचालित रोपवे इमरजेंसी के लिए ज्वाइंट मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा देश भर में रोपवे प्रोजेक्ट के लिए द्वितीय अर्धवार्षिक संयुक्त रोपवे मॉक ड्रिल का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके क्रम में देहरादून में संचालित रोपवे से समन्वय स्थापित कर टेबल टॉप भट्टा गांव रोपवे पर मॉक ड्रिल एक्सरसाइज आयोजित की गई.
मंगलवार को शासन के निर्देश पर भट्टा गांव रोपवे में रेस्क्यू अभियान का ट्रायल किया गया. करीब सुबह दस बजे से शुरू हुआ ट्रायल 45 मिनट तक चला. इस दौरान रोपवे में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे पहाड़ी पर उतारा गया. भट्टा गांव रोपवे की मॉक ड्रिल को असली घटना समक्ष लोगों में दहशत पैदा हो गई. लेकिन कुछ समय बाद मॉक ड्रिल की जनकारी मिलने के बाद लोगों की चिंता खत्म हुई.
ये भी पढ़ेंःअपर पर्यटन सचिव ने किया दून-मसूरी रोपवे के ऊपरी टर्मिनल का निरीक्षण