देहरादून:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. देहरादून डीएम और एसएसपी ने मोर्चा संभालते हुए शहर के अलग-अलग भीड़भाड़ वाली सड़कों का निरीक्षण किया. डीएम और एसएसपी के सड़कों पर उतरते ही इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान ट्रैफिक जाम करने वाले, सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग, मास्क ना पहनने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे तमाम नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ खुद डीएम ने पुलिस व ट्रांसपोर्ट विभाग (RTO) के अधिकारियों से कार्रवाई कराई.
दून की सड़कों पर उतरे DM और SSP. इसके साथ ही जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार और एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर रोड, ईसी रोड, लैंसडाउन चौक, तहसील चौक और घंटाघर जैसे तमाम व्यस्ततम स्थानों पर पहुंचकर पुलिस टीम को दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- सिर्फ 10 सेकेंड और चमोली में ऐसे ढहा पूरा पहाड़, देखें खौफनाक वीडियो
इस दौरान जिलाधिकारी ने देखा कि शहर में चलने वाले विक्रम और ऑटो कोविड प्रोटोकॉल को नजरअंदाज कर रहे हैं और क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रहे हैं. जिलाधिकारी ने खुद ओवरलोड वाहनों को रोक कर उनका आरटीओ से चालान कटवाया. डीएम ने आरटीओ को आदेश दिए हैं कि हर 15 दिन में ओवरलोड और ट्रैफिक जाम करने वाले सवारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.