उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काम के दौरान बच्चे को बेल्ट से बेरहमी से पीटा, गिरफ्तार - नाबालिग बच्चे को पीटने के आरोप में जसमीत सिंह भाटिया गिरफ्तार

देहरादून कोतवाली पुलिस ने एक 8 साल के नाबालिग बच्चे को पीटने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोप है शख्स ने घर पर काम करने वाले 8 साल के बच्चे को बेल्ट से पीटा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 7, 2021, 9:56 PM IST

देहरादूनःशहर कोतवाली पुलिस ने एक 8 साल के नाबालिग बच्चे को पीटने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, धारा 75 बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

दरअसल सोमवार देर रात कंट्रोल रूम को शिकायत मिली कि लक्खीबाग 267 नामक स्थान पर एक बच्चा गाड़ी के नीचे छिपा हुआ है. बच्चा काफी डरा हुआ है और गाड़ी के नीचे से बाहर नहीं आ रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को गाड़ी के नीचे बच्चा छिपा मिला. इसके बाद पुलिस ने प्यार और तसल्ली से बच्चे को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला और पूरी जानकारी ली.

बच्चे ने बताया कि वह लक्खीबाग निवासी सरदार जसमीत सिंह भाटिया के घर झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम करता है. आज सरदार जसमीत सिंह ने उसे बेल्ट से बहुत मारा, जिसके डर से वह घर से भाग आया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शरीर का निरीक्षण किया तो शरीर पर चोट के काफी निशान मिले.

ये भी पढ़ेंः बाजपुर: नदी पार करते समय ट्रैक्टर पलटा, बच्ची के साथ महिला बही

थाना नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बच्चे के बयान पर पुलिस बच्चे को साथ लेकर जसमीत सिंह भाटिया निवासी लक्खीबाग देहरादून के आवास पर गए. यहां जानकारी मिली कि बच्चा सरदार जसमीत सिंह के घर में झाड़ू पोछा और बर्तन साफ करने का काम करता है. पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेते हुए बालक को तत्काल उपचार के लिए सिपाही की देखरेख में सरकारी अस्पताल देहरादून भेजा.

पुलिस ने आरोपी जसमीत सिंह के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम और धारा 75 बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details