देहरादूनःशहर कोतवाली पुलिस ने एक 8 साल के नाबालिग बच्चे को पीटने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम, धारा 75 बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 बालकों की देखरेख संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
दरअसल सोमवार देर रात कंट्रोल रूम को शिकायत मिली कि लक्खीबाग 267 नामक स्थान पर एक बच्चा गाड़ी के नीचे छिपा हुआ है. बच्चा काफी डरा हुआ है और गाड़ी के नीचे से बाहर नहीं आ रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को गाड़ी के नीचे बच्चा छिपा मिला. इसके बाद पुलिस ने प्यार और तसल्ली से बच्चे को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला और पूरी जानकारी ली.
बच्चे ने बताया कि वह लक्खीबाग निवासी सरदार जसमीत सिंह भाटिया के घर झाड़ू पोछा और बर्तन धोने का काम करता है. आज सरदार जसमीत सिंह ने उसे बेल्ट से बहुत मारा, जिसके डर से वह घर से भाग आया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शरीर का निरीक्षण किया तो शरीर पर चोट के काफी निशान मिले.