देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोगों का आह्वान किया है. पीएम ने सभी देशवासियों से आज घर से बाहर नहीं निकलने का निवेदन किया है. जिसका देहरादून में इसका व्यापक असर दिखने को मिल रहा है. ऐसा पहली बार है, जब राजधानी देहरादून की सड़कें पूरी तरह से खाली दिखाई दीं. व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं.
सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. इसका असर भी शहर में दिखाई दे रहा है. देहरादून की मुख्य बाजार पलटन बाजार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. सारी दुकानें बंद हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने पलटन बाजार का सूरते हाल बयां किया.