उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मार्च से चलेंगी जनता और उज्जैन एक्सप्रेस - dehradun latest hindi news

रेलवे बोर्ड एक मार्च से जनता एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है. इन दोनों एक्सप्रेस को कोहरे के कारण दिसंबर महीने में रद्द कर दिया गया था.

Janata and Ujjain Express
देहरादून रेलवे स्टेशन

By

Published : Feb 17, 2022, 9:45 AM IST

देहरादून:रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कोहरे के कारण रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था. अब कोहरा कम होने लगा है. ऐसे में रेलवे बोर्ड ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है. मार्च के पहले हफ्ते से देहरादून-उज्जैन और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का फिर से संचालन शुरू होने जा रहा है, जिससे अब यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

बता दें, दिसंबर, जनवरी में कोहरे के कारण जनता एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन बंद किए जाने से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, कोरोना संकट के चलते देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन सप्ताह में 3 दिन किए जाने से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, अब यात्रियों की मांग है कि इन ट्रेनों का संचालन सप्ताह में तीन दिन के बजाय दैनिक होना चाहिए.

पढ़ें-यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, कई लोग कुएं में गिरे, 13 महिलाओं की मौत, पीएम ने जताया दुख

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह का कहना है कि देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन 1 मार्च और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन 2 मार्च से संचालन शुरू हो जाएगा. साथ ही बताया कि देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन को लेकर अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details