उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में ITBP का दीक्षांत समारोह, 45 अधिकारियों ने ली देश सेवा की शपथ

बता दें कि 25 हफ्ते के इस प्रशिक्षण में सहायक सेनानी बृजेश कुमार सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी और  सहायक सेनानी सुबोध कुमार आंतरिक प्रशिक्षण क्रियाकलापों में प्रथम स्थान हासिल किया. इस मौके पर ITBP के आईजी प्रकाश सिंह पापटा ने कहा कि ITBP देश के अर्धसैनिक बलों में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि अकादमी जहां विभिन्न सैन्य बलों को विभिन्न प्रशिक्षण दे रही है. वहीं, वीआईपी सुरक्षा से लेकर देश व विदेश में अपने दायित्व को निभा रही है.

मसूरी में ITBP का दीक्षांत समारोह

By

Published : Jun 10, 2019, 6:09 PM IST

मसूरी:नगर में स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में 25 हफ्ते के कड़े प्रशिक्षण के बाद 45 अधिकारी आईटीबीपी के मुख्यधारा में शामिल हो गए. इस मौके पर ITBP के महानिदेशक एसएस देसवाल ने परेड की सलामी ली और सभी अधिकारियों को बधाई दी. बता दें कि आईटीबीपी के इस दीक्षांत समारोह में इस बार 3 महिला और 42 पुलिस अधिकारी पास आउट हुए हैं.

मसूरी में ITBP का दीक्षांत समारोह.

इस मौके पर मुख्य अतिथि एसएस ने पास आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए आईटीबीपी में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस इतिहास गौरवशाली रहा है और उन्हें नव अधिकारियों से बहुत अपेक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि ITBP की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए सभी अधिकारी अपना और अपने बल का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट तक की ऊंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किलों हालात में मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और प्रशिक्षित बल है. यह बल देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण संस्थाओं को सुरक्षा प्रदान कर रहा है. साथ ही आंतरिक सुरक्षा हो या आपदा प्रबंधन इन सभी विशेष कार्य में देश को आवश्यकता पड़ने पर अपने कौशल का प्रदर्शन करता आया है.

बता दें कि 25 हफ्ते के इस प्रशिक्षण में सहायक सेनानी बृजेश कुमार सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी और सहायक सेनानी सुबोध कुमार आंतरिक प्रशिक्षण क्रियाकलापों में प्रथम स्थान हासिल किया. इस मौके पर ITBP के आईजी प्रकाश सिंह पापटा ने कहा कि ITBP देश के अर्धसैनिक बलों में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि अकादमी जहां विभिन्न सैन्य बलों को विभिन्न प्रशिक्षण दे रही है. वहीं, वीआईपी सुरक्षा से लेकर देश व विदेश में अपने दायित्व को निभा रही है. उन्होंने कहा उम्मीद है कि पास आउट सभी सैन्य अधिकारी बल की गरिमा बनाये रखेंगे व चुनौतियों का धैर्य एवं कुशलता पूर्वक सामना करेंगे.

वहीं, इस मौके पर नवनियुक्त अधिकारियों ने कहा कि वह आज बहुत खुश हैं और देश की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उन्हें जो कुछ सिखाया गया है. वह भविष्य में उनके काफी काम आएगा. नवनियुक्त अधिकारी शोभा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. 45 अधिकारी जो 25 हफ्ते का कड़ा प्रशिक्षण पूरा कर ITBP का हिस्सा बने हैं. उनमें 3 महिला अधिकारी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details