देहरादून: तेजतर्रार पुलिस अधिकारी अभिनव कुमार ने आईजी गढ़वाल रेंज का कार्यभार संभाल लिया है. चार्ज लेते ही अभिनव कुमार ने बेहतर लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए पुलिस की प्राथमिकताओं को सबसे अहम बताया. इसके साथ ही अभिनव कुमार ने रेंज के पुलिसकर्मियों से ईमानदारी के साथ काम और जनता की मदद करने की भी नसीहत दी. गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी मिलने पर अभिनय कुमार ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा.
1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार ने कहा कि उनके पास गढ़वाल रेंज के 3 जिलों में काम करने पहले से अनुभव प्राप्त है. ऐसे में रेंज के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों में वह बेहतर पुलिसिंग के साथ मौजूदा समय में सरकार की प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा. जनहित और पुलिस की जिम्मेदारियों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अभिनव कुमार ने संभाला IG गढ़वाल रेंज का चार्ज. जमीन प्रॉपर्टी फर्जीवाड़ा मामलों के लिए गठित एसआईटी के संबंध में आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े मामलों का पहले थाने स्तर पर निस्तारण होना चाहिए. इसके बावजूद अगर कोई प्रॉपर्टी से जुड़ा फर्जीवाड़ा सामने आता है तो पीड़ित को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा. वहीं, अगर कोई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026
अभिनव कुमार का परिचय
गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अभिनव कुमार देश के जाने-माने दून स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं. बताया जाता है कि पढ़ाई के समय राहुल गांधी अभिनव कुमार के क्लासमेट थे. अभिनव कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से BA, MA की शिक्षा हासिल की है. उन्होंने उत्तराखंड के 3 जिलों में कप्तान रह चुके हैं. केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर आईटीबीपी और बीएसएफ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
- अभिनव कुमार अक्टूबर 1999 से फरवरी 2001 तक देहरादून में एसीपी रहे.
- फरवरी 2001 से अप्रैल 2002 तक एसपी पौड़ी गढ़वाल रहे.
- अप्रैल 2002 से जून 2004 तक उत्तराखंड के तत्कालीन गवर्नर के एडीसी रहे.
- जून 2004 से जून 2007 तक हरिद्वार के एसएसपी रहे.
- जुलाई 2009 से जुलाई 2010 तक देहरादून एसएसपी रहे.
- जुलाई 2010 से अप्रैल 2011 तक DIG क्राइम.
- अप्रैल 2010 से सितंबर 2011 तक तत्कालीन उत्तराखंड मुख्यमंत्री के एडीसी एडिशनल सेक्रेटरी.
- अक्टूबर 2011 से नवंबर 2012 तक DIG/SSP उधम सिंह नगर रहे.
- नवंबर 2012 से जून 2014 तक तत्कालीन एचआरडी मिनिस्टर डॉ शशि थरूर के नई दिल्ली में पीएस रहे.
- जुलाई 2014 से 6 मार्च 2016 तक ITBP में DIG पद पर रहे.
- अप्रैल 2016 से अक्टूबर 2016 तक लद्दाख में आईटीबीपी के डीआईजी रहे.
- नवंबर 2016 से अगस्त 2018 तक आईजी ऑपरेशन एंड बॉर्डर मैनेजमेंट चंडीगढ़ की कमान संभाली.
- सितंबर 2018 से अक्टूबर 2019 तक बीएसएफ में बतौर आईजी पद पर वेस्टर्न फ्रंटियर हेडक्वॉर्टर में तैनात रहे.
- जनवरी 2020 में प्रतिनियुक्ति से वापस उत्तराखंड कॉडर ज्वॉइन किया.
- जनवरी 2020 से 29 जून 2020 तक पुलिस मुख्यालय में पुलिस मॉर्डनाइजेशन आईजी का पद संभाला.