देहरादून: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आज दूसरा दिन है. दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर करीब एक बजे अमित शाह कार्यक्रम स्थल में पहुचेंगे. इसके बाद समिट का समापन कर ऋषिकेश के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां अमित शाह गंगा आरती में शामिल होंगे.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन आज, साढ़े तीन लाख करोड़ के हुए एमओयू, पहले दिन 44 हजार करोड़ की हुई ग्राउंडिंग
Interview of Industrial Development Secretary Vinay Shankar Pandey डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन का सेक्टोरल सेशन शुरू गया है. समिट के पहले दिन करीब 44,000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर एमओयू साइन किये गये. वहीं अभी तक साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर साइन हो चुके हैं. उत्तराखंड के औद्योगिक विकास सचिव विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को हुए एमओयू और आज होने वाली कार्रवाई के बारे में बात की.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 9, 2023, 12:01 PM IST
|Updated : Dec 9, 2023, 12:46 PM IST
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए औद्योगिक विकास सचिव विनय शंकर पांडे ने बताया कि देश के तमाम प्रतिष्ठित उद्योग समूहों के लोग शामिल हुए. इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले चार क्षेत्रों के निवेश की संभावना को लेकर सेक्टोरल सेशन हुआ. इस सेशन और बीटूजी मीटिंग (Business-to-government) के दौरान करीब 44 हज़ार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए. इसी क्रम में समिट के दूसरे दिन 6 क्षेत्रों में निवेश के लिए सेक्टोरल सेशन चल रहा है. साथ ही कहा कि जिस तरह का उत्साह निवेशकों में देखने को मिल रहा है, उससे उम्मीद है कि आज और बेहतर परिणाम आएंगे.
औद्योगिक विकास सचिव ने ये कहा: उत्तराखंड के औद्योगिक विकास सचिव ने कहा कि अभी तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का एमओयू साइन हो गया है. साथ ही समिट के आखिरी दिन यानी आज गृहमंत्री अमित शाह भी समिट में शामिल होंगे. समिट के पहले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेशन का शुभारंभ किया था. यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उत्तराखंड में रोजगार उत्पन्न करने और जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) को डबल करने में मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही कहा कि सीएम धामी ने इकोलॉजी और इकोनॉमी का जो सूत्र दिया है, उसके तहत पहाड़ों में फूड प्रोसेसिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसके अलावा हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर पर भी जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 12 घंटे ट्रेंडिंग में रहे उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के हैशटैग, पहले दिन साइन हुए 44 हज़ार करोड़ के MOU