देहरादूनःअंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद ने राज्य में दस्तक दी है. इसी कड़ी में रविवार को परिषद की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा विभिन्न जिलों से आए संगठन के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गई.
देहरादून के प्रेस क्लब में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक में सनातन हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार और धर्म रक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आए संगठन के कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां सौंपी गई. संगठन की ओर से संदीप राणा को उत्तराखंड का सह प्रभारी और महेंद्र सिंह व संदीप सिंह को सह मंत्री लीगल सेल देहरादून का दायित्व सौंपा गया.