उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली सी बात पर दरोगा ने दुकानदार को मारे कई थप्पड़, VIDEO हुआ वायरल - कोतवाली में विरोध प्रदर्शन

देहरादून में दरोगा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक दुकानदार को कई थप्पड़ जड़ दिए. जिसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा. पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

Dehradun

By

Published : Nov 25, 2019, 12:54 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में खाकी की हनक में एक दरोगा ने दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिए. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना रविवार की बताई जा रही है, जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक दुकानदार का फड़ पर कुछ सामान रखा था, जिसे पुलिस जबरन जब्त करने लगी और चालान करने की बात कहने लगी. इस पर दुकानदार दरोगा से कार्रवाई नहीं करने के लिए मिन्नतें करने लगा.

दरोगा ने दुकानदार को जड़ा थप्पड़.

पढ़ें- कांग्रेस ने मंत्री मदन कौशिक पर लगाये गंभीर आरोप, कहा- निजी स्वार्थ के लिए किया धन का दुरुपयोग

इस दौरान दुकानदार का हाथ गलती से दरोगा के पेट पर लग गया. आक्रोशित दरोगा ने लगातार कई थप्पड़ फल विक्रेता को रसीद कर दिए. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित दुकानदार कोतवाली पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस के दबाव में और भविष्य में रोजी-रोटी प्रभावित न होने के भय से दुकानदार वापस लौट आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details