उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि विभाग ने किसान को सिखाए उन्नत खेती के गुर, बताया गया जैविक खेती का महत्‍व - biological and pesticide information

विकासनगर के चकराता ब्लॉक के करीब 100 किसान मां दुर्गा जैविक फार्म ग्राम उद्पालटा के तूनधार पहुंचे. जहां पर जैविक खेती से जुड़ी अनेको जानकारियां किसानों को दी गई.

Vikasnagar Organic Farming
Vikasnagar Organic Farming

By

Published : Oct 8, 2021, 7:32 PM IST

विकासनगर:चकराता ब्लॉक के करीब सौ किसानों ने कृषि विभाग की सपोर्ट एजेंसी मार्क एग्री जेनेटिक्स की ओर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही जैविक फार्म तुनधार में विशेषज्ञों द्वारा जैविक खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जैविक फार्म के किसान गोपाल ने किसानों को केंचुए से जैविक खाद बनाना, अमृत जल, पंचगव्य, जैविक कीटनाशक और उपज की मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस मौके पर किसानों को उद्यान विभाग से सहायक उद्यान अधिकारी रामकुमार ने किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में बताया. वहीं, आईसीआईसीआई फाउंडेशन डेवलपमेंट ऑफिसर अक्षय खरे ने किसानों को प्रोसेसिंग यूनिट प्रोसेसिंग यूनिट के बारे में किसानों को जानकारी दी गई, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो और किसानों को आर्थिक लाभ मिल सके.

वहीं, चकराता ब्लॉक से आए किसान ने बताया कि जैविक खेती के बारे में हमें अच्छी जानकारी मिली है. आज किसान जैविक खेती की ओर आगे बढ़ रहे है क्योंकि केमिकल खाद द्वारा खेती चौपट होती जा रही है, जिससे कि किसानों को अधिक उत्पादन नहीं मिल पा रहा था लेकिन किसान धीरे-धीरे जैविक खेती अपना रहे हैं. जैविक खेती अपनाने से जौनसार बावर क्षेत्र में अदरक, आलू, राजमा, मंडुवा, झंगोरा आदि पारंपरिक खेती और भी बढ़ रहे है.

पढ़ें- ₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू

कृषि विभाग के सपोर्ट एजेंसी के जिला कोऑर्डिनेटर अश्वनी देशवाल ने ग्रामीण किसानों को जैविक खेती के बारे में बारीकी से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसानों को जैविक खेती से फसलों की अच्छी पैदावार होने से फसलों के उचित दाम भी मिलते हैं, जिससे किसानों की आर्थिक आय भी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details