देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से कोई भी वर्ग अछूता नहीं है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें चॉपर के जरिए हल्द्वानी से देहरादून लाया गया. जहां इलाज के लिए उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन नेता प्रतिपक्ष को मैक्स में सिंगल रूम नहीं मिला. वहीं अलग रूम न मिलने से नाराज नेता प्रतिपक्ष को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देहरादून: इंदिरा हृदयेश को सिंगल रूम न मिलने से सिनर्जी हॉस्पिटल में किया गया भर्ती
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हल्द्वानी से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें वहां सिंगल रूम न मिलने के कारण सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें:दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाई गई. बुखार, निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के चलते शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के चलते उनके पुत्र सुमित हृदयेश उन्हें घर ले आए और राज्य सरकार से देहरादून शिफ्ट करने की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया है.