उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थोड़ी राहत: रेलवे ने घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब 30 रुपये करने होंगे खर्च - वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल

कोरोना के घटते मामलों के बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट सस्ती कर दी है. रेलवे ने ₹50 वाली प्लेटफॉर्म टिकट को अब ₹30 का कर दिया है.

http://10.10.50.75//uttarakhand/24-June-2021/uk-deh-04-railway-station-vis-uk10026_24062021120342_2406f_1624516422_289.jpg
http://10.10.50.75//uttarakhand/24-June-2021/uk-deh-04-railway-station-vis-uk10026_24062021120342_2406f_1624516422_289.jpg

By

Published : Jun 24, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 1:07 PM IST

देहरादून:अपने सगे संबंधियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाने वालों के लिए राहत की खबर है. अब उनको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ₹50 नहीं देने होंगे बल्कि अब प्लेटफॉर्म टिकट सिर्फ ₹30 में मिलेगा. बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए रेलवे ने साल 2020 में प्लेटफॉर्म टिकट भी ₹10 से बढ़ाकर ₹50 कर दिया था.

रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अप्रैल में स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद कर दी गई थी. तब सिर्फ यात्री को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति थी. लेकिन अब रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म टिकट का वितरण शुरू कर दिया गया है. इसके चलते अब प्लेटफॉर्म टिकट लेकर लोग यात्रियों को छोड़ने स्टेशन पर जा सकते हैं.

एसके अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन पर प्रतिदिन 50 से 80 टिकट बिकती हैं. अगर कोई बिना टिकट प्लेटफॉर्म पर मिलता है तो उस पर ₹250 जुर्माना और उस समय आने वाली ट्रेन का किराया भी चार्ज किया जाता है.

पढ़ें- खुशखबरी: अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी NDA परीक्षा केंद्रों को मिली मंजूरी

गौर हो, मार्च 2020 तक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 ही था. मार्च में कोरोना संकट होने के बाद लॉकडाउन लगने से भारत की सभी ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था. कोरोना के मामले कम होने के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ तो रेलवे बोर्ड की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इस दौरान ट्रेनों का किराया तो बढ़ाया ही गया, बल्कि प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा हो गया. प्लेटफॉर्म टिकट ₹10 से बढ़ाकर ₹50 कर दिया गया था.

Last Updated : Jun 24, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details