उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयकर विभाग ने स्टील व्यवसायी के ऑफिस में मारा छापा, देर रात तक की दस्तावेजों की जांच - Tirupati traders in Gumaniwala

आयकर कमिश्नर सुनीति श्रीवास्तव के निर्देशन में एक टीम ने ऋषिकेश तिरुपति ट्रेडर्स के कार्यालय पर छापा मारा. जांच पड़ताल के दौरान जांच टीम ने किसी को भी कार्यालय में घुसने की अनुमति नहीं दी.

ऋषिकेश

By

Published : Oct 2, 2019, 8:49 AM IST

ऋषिकेश:गुमानिवाला में तिरुपति ट्रेडर्स के कार्यालय में बीते मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा. आयकर विभाग की 6 सदस्यीय टीम देर रात तक दस्तावेजों की पड़ताल करती रही.

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आयकर कमिश्नर सुनीति श्रीवास्तव के निर्देशन में की जा रही है और यह कमिश्नर के आदेश पर रुटीन जांच है. जांच टीम में आयकर विभाग के संयुक्त कमिश्नर भोपाल सिंह भी शामिल रहे. जांच पड़ताल के दौरान जांच टीम ने किसी को भी कार्यालय में घुसने की अनुमति नहीं दी.

तिरुपति ट्रेडर्स कार्यालय पर आयकर विभाग का छापा

पढ़े- राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर बोले CM त्रिवेंद्र- खून के अभाव में न जाए किसी की जान

बता दें, स्टील व्यवसायी आशीष गुप्ता ऋषिकेश के देहरादून रोड पर रहते हैं. गुमानिवाला में इनका तिरुपति ट्रेडर्स के नाम से ठेकेदारी और स्टील का कारोबार है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम सुबह 11 बजे से देर रात तक दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details