देहरादूनः आयकर विभाग की टीम ने राजधानी देहरादून स्थित सीएमआई अस्पताल में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अस्पताल के कुछ अहम एकाउंट्स और दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही दस्तावेजों की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के खातों में गड़बड़ी की आशंका के चलते टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. वहीं, टीम ने ऋषिकेश के तिरुपति ट्रेडर्स पर छापेमारी की.
देहरादून के CMI अस्पताल और ऋषिकेश में आयकर विभाग की छापेमारी. देहरादून में मंगलवार का दिनभर छापेमारी का रहा. सुबह के समय दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने दो खनन और क्रेशर व्यापारियों के ठिकानों में छापेमारी कर कार्रवाई की. वहीं, रात होते ही अचानक आयकर विभाग की टीम ने देहरादून के हरिद्वार रोड़ स्थित सीएमआई (CMI) हॉस्पिटल में एकाउंट्स व खातों में गड़बड़ी की आशंका के चलते छापेमारी की.
ये भी पढ़ेंःCBI टीम की खनन कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी, कब्जे में लिए दस्तावेज
वहीं, आयकर विभाग की टीम ने अस्पताल के अकाउंट्स और दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अभी भी टीम अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है. छापेमारी से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, टीम ने ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में स्थित तिरुपति ट्रेडर्स पर भी छापेमारी की.
बता दें कि हरिद्वार रोड स्थित नामी सीएमआई हॉस्पिटल बीजेपी के दायित्वधारी मंत्री आरके जैन का है. जहां पर आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर भोपाल सिंह के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम अकाउंट और दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंःनीति आयोग: 10 से 14वें पायदान पर पहुंची उत्तराखंड की स्कूली शिक्षा, पहले नंबर पर काबिज केरल
सीएमआई हॉस्पिटल के चेयर पर्सन डॉ. आरके जैन का कहना है कि आयकर विभाग सुबह से ही अस्पताल में अकाउंट खातों की सर्वे कर रहा है. अस्पताल के अकाउंट में कोई गड़बड़ी नहीं है. इनकम टैक्स विभाग की टीम की जांच पड़ताल में अस्पताल प्रशासन सहयोग कर रहा है.