उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया - एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक बहने वाले नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं. विकासनगर तहसील क्षेत्र के छरबा गांव में सुबह 4 बजे पानी घुस गया था था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 11, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 1:55 PM IST

विकासनगर:उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी (rainfall in Chharba village) है. बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में आपदा जैसे हालात हो गए (caused a flood like situation) हैं. देहरादून जिले के विकासनगर और कालसी में नदियों रौद्र रूप में बह रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों काफी डरे हुए हैं. विकासनगर और कालसी के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है.

घरों में घुसा पानी: विकासनगर के छरबा गांव में बारिश का पानी भरने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कुछ इलाकों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. लोगों घरों के अंदर की फंस गए (people stuck in flood) थे. ऐसे में उन्होंने तहसील प्रशासन से संपर्क किया और मदद मांगी. तहसीलदार ने सुबह करीब चार बजे एसडीआरएफ को मामले की जानकारी.

विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
पढ़ें- उत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम छरबा गांव पहुंची (SDRF team rescued people) और घरों व अन्य जंगहों पर फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. रेस्क्यू टीम के हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए सभी लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.

वहीं कालसी ब्लॉक के गढैता गांव में भी बरसाती नाले उफान पर हैं. पानी के साथ आया भारी मलबा प्राथमिक विद्यालय में घुस गया है. प्राथमिक विद्यालय भी मलबे में दब गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रहा है. वहीं पहाड़ी इलाकों में तो हालात और खराब हो गए हैं.

Last Updated : Aug 11, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details