उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2015 में शुरू हुआ था भवन निर्माण, सालों बाद आई उद्घाटन की याद - वन विभाग

प्रदेश का वन महकमा इन दिनों अजब हालातों से गुजर रहा है. महकमें के चीफ ऐसे वन मुख्यालय के लोकार्पण की जद्दोजहद में जुटे हैं, जिसमें अधिकारी पहले ही सालों से काम कर रहे हैं. प्रमुख वन संरक्षक की इस कोशिश से न केवल वन मंत्री नाराज हैं, बल्कि मुख्यमंत्री भी खफा दिखे.

सालों बाद आई भवन के उद्घाटन की याद.

By

Published : Nov 8, 2019, 11:29 PM IST

देहरादून:वन मुख्यालय के भवन पर साल 2015 से विभाग की ओर से कार्य चल रहा है. इस भवन का लोकार्पण करने की तैयारी अब शुरू की गई है. इतना ही नहीं खुद वन विभाग के मुखिया इस भवन का पत्थर लगवाने के लिए उत्साहित होकर शासन और राजनेताओं के चक्कर काट रहे हैं. जानकारी के अनुसार वन मुखिया जयराज जल्द रिटायर होने जा रहे हैं. ऐसे में रिटायर होने से पहले उन्हें भवन पर पत्थर लगवाने की याद सुध आई है. इसके लिए बकायदा शासन को भी वन मुखिया की तरफ से पत्र भेजा जा चुका है.

खास बात यह है कि प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना के दिन इस मुख्यालय के भवन का लोकार्पण करने का ऐलान किया है. वहीं, वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपना कार्यक्रम दूसरे जिले में लगाकर वन मुखिया की इस कोशिश को धराशायी कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी वन मुखिया को सालों बाद लोकार्पण करवाने की याद आने पर खूब झाड़ लगाई है.

सालों बाद आई भवन के उद्घाटन की याद.

यह भी पढ़ें:मसूरी फिल्म कॉन्क्लेव में स्मृति ईरानी ने की शिरकत, फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर

प्रमुख वन संरक्षक जयराज के वन मंत्री को भी इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा है, लेकिन हरक सिंह रावत जयराज से खफा होने के चलते उनके किसी भी कार्यक्रम में वन मंत्री शिरकत नहीं करने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर सीएम की तरफ से भी इस कार्यक्रम पर नाराजगी जताई जाने की खबर सामने आई है. फिलहाल इस कार्यक्रम को स्थगित करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details