देहरादून: रक्षाबंधन के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार ने तोहफा देते हुए आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. इससे पहले रक्षाबंधन को लेकर ही महिलाओं के प्रदेश में परिवहन को भी पूरी तरह से मुक्त रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.
सीएम त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाई-बहन का त्योहार हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है. इस दिन सभी को अपनी बहनों का इंतजार रहता है. ऐसे में सरकार ने आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है.
इससे प्रदेश की तकरीबन 50 हजार आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स लाभान्वित होंगी. कुछ समय पहले भी प्रदेश सरकार ने कोरोना से रोकथाम में इनकी भूमिका को देखते हुए भी एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना के कारण हम इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं और सामूहिक रूप से अपना त्योहार नहीं मना पा रहे हैं.