उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 महीने की फीस माफ किए जाने को लेकर युवा कांग्रेस ने सौंपा डीएम को ज्ञापन - प्राइवेट स्कूल फीस माफ

यूथ कांग्रेस ने सभी निजी शिक्षण संस्थान में तीन महीने की फीस माफ किए जाने को लेकर देहरादून डीएम से मुलाकात की है.

school fees
यूथ कांग्रेस

By

Published : May 12, 2020, 6:31 PM IST

Updated : May 25, 2020, 2:50 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में तीन माह की फीस माफ किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपा.

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि बीती 22 मार्च से कोरोना के कारण अभी तक संपूर्ण देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम जनमानस की आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ा है. इस बीमारी की वजह से प्रदेश में संपूर्ण व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. जिससे उबरने में अभी कई महीने लगेंगे. ऐसे में प्रदेश के लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. कई प्राइवेट कॉलेज और स्कूल अभिभावकों को मोबाइल के जरिए मैसेज भेज कर फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं, इससे आम जनमानस के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

पढ़ें:Nurses Day 2020: कोरोना महामारी में अपनी जान हथेली पर रखकर इस तरह सेवाएं दे रही नर्सें

वहीं, यूथ कांग्रेस की प्रमुख मांगों में सभी प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों की संपूर्ण तीन महीने की फीस जिसमें ट्यूशन फीस भी शामिल है, उसको माफ करवाया जाए. सभी प्राइवेट कॉलेज और विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की मासिक आय में किसी भी प्रकार की कटौती न की जाए. कोई प्राइवेट कॉलेज और विद्यालय ऐसा करते हैं तो उन कॉलेज और विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : May 25, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details