देहरादून:एसटीएफ की टीम ने 10 हजार के इनामी बदमाश मुख्तयार को रविवार को भटिंडा पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद एसटीएफ द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी साल 2016 में हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत एसटीएफ उत्तराखंड की टीम द्वारा एक आरोपी को पांच टाइगर की खाल और 125 किलो टाइगर बोंस के साथ गिरफ्तार किया था. वहीं, मौके से चार आरोपी फरार हो गए थे, जिसमे से एक आरोपी मुख्तयार भी था.
बता दें कि साल 13 जून 2016 को जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के अंतर्गत एसटीएफ की टीम ने एक आरोपी रामचंद्र को पांच टाइगर की खाल और 125 किलो टाइगर बोन्स के साथ गिरफ्तार किया था. एसटीएफ की टीम की पूछताछ के दौरान आरोपी रामचंद्र ने खुलासा किया कि इस घटना में उसके साथ चार अन्य आरोपी भी शामिल थे, जिसमें एक आरोपी मुख्तयार भी था, जो कि मौके से फरार हो गया था. वहीं, एसटीएफ द्वारा आरोपी मुख्तयार की तलाश शुरू कर दी गई थी, जिसके कुछ दिन बाद एसटीएफ ने इस आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं, एसटीएफ की टीम को मुख्तयार को भटिंडा पंजाब से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, काफी दिनों से थी तलाश - देहरादून हिंदी समाचार
साल 2016 में टाइगर की खाल के साथ कुछ अपराधियों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था, इस दौरान अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं, एसटीएफ की टीम ने एक आरोपी मुख्यतार को पंजाब के भटिंडा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश
वहीं, एसटीएफ एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने साल 2016 में नजीबाबाद से लगती हुई उत्तराखंड की सीमा के जंगल में टाइगर का शिकार किया था, जिसमें मुख्तयार के कुछ साथी पकड़े गए थे, लेकिन मुख्तयार मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद आरोपी हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में नाम और स्थान बदल कर रह रहा था. इधर कुछ दिनों से आरोपी मुख्तयार वर्तमान में पंजाब के भठिंडा में नाम बदलकर खेतों में फसलों की रखवाली करने का काम करता था.