देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में जलशक्ति मंत्रालय (श्रम शक्ति भवन) में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. इस हाईलेवल मीटिंग में किसाऊ बांध ( Kisau dam project) पर चर्चा होगी. इस बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat), हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar singh dhami) शिरकत करेंगे. यह बांध उत्तराखंड और हिमाचल बार्डर पर टौंस नदी पर दोनों प्रदेशों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया जाएगा. इस बांध के बनने से उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान को जलापूर्ति की जाएगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री धामी प्रदेश में लंबित 10 अन्य जलविद्युत परियोजनाओं को भी शुरू करने का मुद्दा उठा सकते हैं.
किसाऊ परियोजना पर एक नजर:660 मेगावाट की किसाऊ परियोजना एक राष्ट्रीय परियोजना है. ये 90 फीसदी केंद्र सरकार की सहायता से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के संयुक्त उपक्रम की तरह बनाई जानी है. करीब 12 हजार करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के डाउन स्ट्रीम की परियोजनाओं में भी विद्युत उत्पादन बढ़ने की संभावना है. इस बांध से 1379 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन भी होगा. इस परियोजना को लेकर इन छह राज्यों में करार हो चुका है. समझौते के तहत जलभंडारण का 93 प्रतिशत भाग हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली को मिलेगा जबकि 3-3 प्रतिशत भाग हिमाचल और उत्तराखंड को मिलेगा. सूत्रों के अनुसार बांध निर्माण से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की 2950 हेक्टयर भूमि प्रभावित होगी और 17 गांवों के 6 हजार से अधिक निवासी विस्थापित होंगे.