उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में उत्तर रेलवे की जमीन पर फिर कब्जा, कोतवाली में दर्ज हुई शिकायत - Northern Railway land again captured in Mussoorie

occupation of Northern Railway land in Mussoorie मसूरी में ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी के परिसर में रेलवे की भूमि पर एक बार फिर अवैध कब्जा और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. जिस पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

Railway land captured in Mussoorie
मसूरी में रेलवे की जमीन पर कब्जा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 5:35 PM IST

मसूरी: उत्तर रेलवे के ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी मसूरी के परिसर में रेलवे की भूमि पर कब्जा और तोड़फोड़ किए जाने को लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) उत्तर रेलवे शिव सिंह रावत ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने उपजिलाधिकारी और सहायक मंडल अभियंता उत्तर रेलवे, हरिद्वार को भी शिकायत पत्र देकर रेलवे की जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.

मसूरी में उत्तर रेलवे की जमीन पर एक बार फिर अवैध कब्जा

सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिव सिंह रावत ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पहले ओक ग्रोव स्कूल के परिसर में रेलवे की भूमि पर कब्जा किया गया. जिसको खाली कराने के लिए 17 लोगों को एक महीने के भीतर जगह खाली करने का नोटिस भी दिया गया था. इसके बाद जगह को कब्जा मुक्त कराकर तारबाड़ किया गया. उन्होंने बताया कि 3 नवबंर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तारबाड़ को तोड़कर एक बार फिर रेलवे की भूमि पर कब्जा और खुर्दबुर्द करने की कोशिश की गई है. जिससे मसूरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अज्ञात लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है.

बता दें कि उत्तर रेलवे के मसूरी झड़ीपानी स्थित ओक ग्रेाव स्कूल की करीब 300 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पूर्व में अवैध कब्जा किया गया था और कुछ लोगों ने मकानों का निर्माण कर लिया था. इस मामले में संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा तत्काल अवैध निर्माण को रोका गया और कब्जे को खाली करवाकर तारबाड़ किया गया.

ये भी पढ़ें:लक्सर में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, दो दर्जन से अधिक भवनों को किया ध्वस्त

पहले चरण में रेलवे की जमीन पर बने 17 अवैध मकानों को 30 दिन के अंदर खाली करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर कुछ लोगों द्वारा उच्च न्यायालय से कार्रवाई पर स्टे ले लिया गया. मामले पर विधिक राय लेकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलवे की भूमि पर किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मसूरी में नॉर्दर्न रेलवे ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, 400 मीटर बने पुश्ते को किया ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details