मसूरी: उत्तर रेलवे के ओक ग्रोव स्कूल झड़ीपानी मसूरी के परिसर में रेलवे की भूमि पर कब्जा और तोड़फोड़ किए जाने को लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) उत्तर रेलवे शिव सिंह रावत ने मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने उपजिलाधिकारी और सहायक मंडल अभियंता उत्तर रेलवे, हरिद्वार को भी शिकायत पत्र देकर रेलवे की जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है.
सीनियर सेक्शन इंजीनियर शिव सिंह रावत ने बताया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पहले ओक ग्रोव स्कूल के परिसर में रेलवे की भूमि पर कब्जा किया गया. जिसको खाली कराने के लिए 17 लोगों को एक महीने के भीतर जगह खाली करने का नोटिस भी दिया गया था. इसके बाद जगह को कब्जा मुक्त कराकर तारबाड़ किया गया. उन्होंने बताया कि 3 नवबंर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तारबाड़ को तोड़कर एक बार फिर रेलवे की भूमि पर कब्जा और खुर्दबुर्द करने की कोशिश की गई है. जिससे मसूरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अज्ञात लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बता दें कि उत्तर रेलवे के मसूरी झड़ीपानी स्थित ओक ग्रेाव स्कूल की करीब 300 एकड़ जमीन पर कुछ लोगों द्वारा पूर्व में अवैध कब्जा किया गया था और कुछ लोगों ने मकानों का निर्माण कर लिया था. इस मामले में संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा तत्काल अवैध निर्माण को रोका गया और कब्जे को खाली करवाकर तारबाड़ किया गया.