देहरादूनः उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. नैनीताल के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है. जबकि, हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे को मुख्यमंत्री सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है. वहीं, अल्मोड़ा की डीएम वंदना को नैनीताल का डीएम नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विनीत तोमर अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे. इसके साथ ही राधा रतूड़ी को राजस्व परिषद के अध्यक्ष पद से हटाया गया है. उनकी जगह मनीषा पंवार को ये जिम्मेदारी दी गई है.
उत्तराखंड में 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले:आरके सुधांशु से लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है और उनको शहरी विकास की नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पंकज कुमार पांडे का कद बढ़ाते हुए अब उन्हें लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिली है. आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव वित्त हटाते हुए सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई. वी षणमुगम को सचिव वित्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी का पद दिया गया है. इससे पहले सी रविशंकर के पास मुख्य निर्वाचन अधिकारी का पद था.
वहीं, नितेश कुमार झा से पेयजल विभाग वापस लिया गया और अब झा ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी देखेंगे. अरविंद हांकी को सचिव पेयजल बनाया गया है. सचिन कुर्वे को सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में हिल अलाउंस पर मौज काट रहे मैदानी अफसर, सचिवालय में बैठे अधिकारी भी भत्ते के हकदार