उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर: दून की महिलाओं ने किया समर्थन, कड़ा कानून लाने की मांग - हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउन्टर

हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर को स्थानीय महिलाओं ने जायज ठहराते हुए इसे समय की मांग बताया है.

hyderabad-rape-case
हैदराबाद रेप केस

By

Published : Dec 6, 2019, 3:34 PM IST

देहरादूनः हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों का आज तड़के एनकाउंटर कर दिया गया, जिसे लेकर महिलाओं की अलग-अलग राय है.

ईटीवी भारत ने एनकाउंटर के विषय में देहरादून की महिलाओं से उनकी राय जानी. इस दौरान हर उम्र की महिलाओं की अलग-अलग राय थी. हालांकि सभी महिलाएं इस एनकाउंटर के पक्ष में नजर आईं, लेकिन महिलाओं का साफ कहना था कि देश की कानून व्यवस्था को और सख्त होने की जरूरत है, यदि कानून व्यवस्था सख्त नहीं की जाएगी तो इस तरह के मामले आगे भी सामने आते रहेंगे.

महिलाओं ने एनकाउंटर का किया समर्थन.

यह भी पढ़ेंःहैदराबाद रेप केस: एनकाउंटर को सीएम त्रिवेंद्र ने बताया सही, कहा- वर्दी का डर जरूरी

ईटीवी भारत से बात करते हुए महिलाओं ने 7 साल पहले हुए निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि आज भी निर्भया के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा नहीं मिल पाई है. ऐसे में जब बलात्कारियों को सजा सुनाने में इतना लंबा वक्त लिया जाएगा तो आखिर देश में बलात्कार कैसे रुक पाएंगे, यदि कानून व्यवस्था का यही धीमा रवैया रहा तो एनकाउंटर ही एक मात्र विकल्प बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details