उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन लाख की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, लॉकडाउन के बाद से कर रहे नशे की तस्करी - तीन लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

देहरादून में तीन लाख की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों लॉकडाउन के बाद से नशे की तस्करी में सक्रिय थे.

smack smuggling
पति-पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 3:36 PM IST

देहरादून: ऑपरेशन सत्य को लेकर पुलिस की प्रदेशभर में कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में देहरादून से लाखों की स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों को आज सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ब्यूटी पार्लर से गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों लॉकडाउन के बाद से नशे के धंधे में सक्रिय थे.

देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर जिला पुलिस ऑपरेशन सत्य के तहत नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज सुबह 50.22 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार हुए. बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पढ़ेंःनिजी अस्पताल पर लगा बच्चे को एक्सपायरी डेट की वैक्सीन लगाने का आरोप, बाल आयोग ने जारी किया नोटिस

थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी महिला ब्यूटीशियन का काम करती है और लॉकडाउन के बाद से ही अपने पति के साथ नशे की तस्करी में सक्रिय थी. दोनों कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details