उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 नवंबर से गायब युवक का मिला कंकाल, बैंक पासबुक से हुई पहचान - crime news of dehradun

क्षेत्र में एक मानव कंकाल मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा.

human skeleton
मानव कंकाल

By

Published : Jan 26, 2020, 11:12 PM IST

देहरादून:थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत शाम को एक मानव कंकाल मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा.

सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि अंबीवाला टी एस्टेट के पास महिंद्र चौक के पास एक मानव कंकाल पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को तालाशी के दौरान एक बैग मिला. जिसमें कपड़े, पीएनबी की पासबुक और फोटो थी. पीएनबी पासबुक में खाता धारक का नाम गौरव सेमवाल निवासी सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय लंढोर और मसूरी लिखा हुआ था.

ये भी पढ़ें:बर्फ में ट्रक फंसने से 5 घंटे बंद रहा थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग, कई पर्यटकों की छूटी ट्रेन

थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि बैग से मिले पीएनबी की पासबुक के पते के आधार पर आसपास के थानों में जानकारी दी गई तो पता चला की 11 नवंबर को थाना प्रेमनगर में 21 वर्षीय गौरव सेमवाल निवासी टिहरी की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. थाना प्रेमनगर से पहले युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कैंपटी पर पंजीकृत हुई थी. इसके बाद ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना प्रेमनगर पर स्थानांतरित की गई थी. पुलिस ने इस घटना के बारे में परिजनों को सुचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details