उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: दिनोंदिन बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, रोकथाम को लेकर अस्पताल प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Sep 1, 2019, 6:24 PM IST

राजधानी के बाद अब डोईवाला क्षेत्र में भी डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डोइवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 22 मरीजों में डेंगू की शिकायत मिली. जिसमें 20 मरीजों ने अपना इलाज करा कर डेंगू से निजात पाया. जबकि दो मरीज अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.

डेंगू से बचाव के लिए सर्वे टीमें गठित की गई.

देहरादून:राजधानी में डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के बाद अब डोइवाला में भी डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दरअसल, शनिवार को 22 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. जिसमें से 20 मरीजों ने अपना इलाज करा कर डेंगू से छुटकारा पाया. वहीं, दो मराजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखकर अस्पताल के प्रभारी कुंवर सिंह भंडारी ने पूरे नगर क्षेत्र के लिए टीमों का गठन किया है. जिसमें टीम के डॉक्टरों के साथ अन्य स्टाफ को भी लगाया गया है.

डेंगू से बचाव के लिए सर्वे टीमें गठित की गई.

यह भी पढ़ें:अजब इश्क! इटली की 55 वर्षीय वैलेंटिना को 25 साल का नावेद आया पसंद, ऋषिकेश में की शादी

बता दें कि यह टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही आस-पास जमे पानी में डेंगू के लार्वा की जांच कर रही हैं और लार्वा पाए जाने पर उसको नष्ट कर रही है. वहीं, सीएससी अस्पताल डोइवाला के एस प्रभारी कुंवर सिंह भंडारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए चार टीमें गठित की गई हैं. यह टीम 10 दिनों तक सर्वे करेंगी और डेंगू की जानकारी, बचाव, पानी के इकट्ठा न होने और डेंगू के लार्वो को नष्ट करने का काम करेंगी.

यह भी पढ़ें:गिरती GDP पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, प्रीतम बोले- विफल हुई सरकार

वहीं, उनके द्वारा जनता से अपील की गई है कि घरों में पानी इकट्ठा न होने दें और पानी की जांच करें. तेज बुखार, सर में दर्द, शरीर में दर्द होने पर तुरंत हॉस्पिटल में जांच करवाएं. इसके साथ ही नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने बताया कि नगर पालिका ने भी क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए टीमें गठित की है. यह टीमें सभी 20 वार्डों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव और फॉगिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details