उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निवर्तमान राज्‍यपाल बेबीरानी मौर्य को मुख्‍यमंत्री ने दी विदाई, सीएम धामी ने भेंट किया पौधा - उत्तराखंड राज्यपाल न्यूज

उत्तराखंड की निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें पौधा भेंट किया.

Baby Rani Maurya
Baby Rani Maurya

By

Published : Sep 11, 2021, 10:37 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में शनिवार को उत्तराखंड की निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें पौधा भेंट करने के साथ ही शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदेश की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है, उसके लिये वे आभारी हैं. उत्तराखंड को वे कभी नहीं भूल सकती हैं. यहां के फलों, जड़ी-बूटी एवं अन्य परम्परागत उत्पादों की प्रदर्शनी देश के विभिन्न भागों में आयोजित की जानी चाहिए. इससे राज्य को पहचान मिलेगी. उन्होंने राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिये भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत. वे गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शनार्थ यहां आयेंगी. उन्होंने राज्य के लोगों के लिये शुभकामनाएं भी दी.

पढ़ें-राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, जानिए इन 3 सालों में क्या कुछ रही उपलब्धियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सदैव एक अभिभावक की तरह उनका मार्गदर्शन किया. चूंकि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी. इसका स्मरण उन्हें जीवन भर रहेगा. छोटे भाई की तरह उनका स्नेह भी उन्हें प्राप्त होता रहा है. उनके सभी से आत्मीय सम्बन्ध रहे. प्रदेश की जनता में वे काफी लोकप्रिय रही है. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि उनका सम्बन्ध उत्तराखंद से सदैव बना रहेगा और उत्तराखंड भी उनका सहयोगी बना रहेगा, यहां से जाने के बाद भी उत्तराखण्ड के प्रति उनका स्नेह बना रहेगा, इसकी भी उन्होंने कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details