मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी का ऐतिहासिक जॉर्जएवरेस्ट हाउस अब अपने मूल स्वरूप में देखने को मिलेगा. उत्तराखंड पर्यटन संरचना विकास निवेश कार्यक्रम के तहत सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज पार्क का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित योजना जिसकी अनुमानित लागत 23.70 करोड़ है, उसी के तहत जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार हो रहा है.
जीर्णोद्धार का काम अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. कंपनी द्वारा सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज हाउस को पुराने स्वरूप में लौटाये जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. पूर्व में कई लोगों द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के स्वरूप से मूलरूप से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. इसको साइट इंजीनियर कुलदीप शर्मा ने दरकिनार करते हुए कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. अंग्रेजों के समय के जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को मूल स्वरूप पर उसके पुराने नक्शे के आधार पर बनाया जा रहा है.
साइट इंजीनियर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का आगे का हिस्सा बनाया जा रहा है, जो बहुत पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई है. वास्तविक जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल रूप को दोबारा बनाया जा रहा है. जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो जॉर्ज एवरेस्ट हाउस स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.