देहरादून:इजराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच हो रहे युद्ध की आग से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवां दी है, जबकि हजारों लोग घायल हो चुके हैं. सुलग रही आग के बीच कई देशों ने इजराइल का समर्थन किया है. जिसमें भारत और अमेरिका भी शामिल है. इसी क्रम में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता लैंसडाउन चौक पर इकट्ठा हुए और इजराइल का समर्थन करते हुए हमास का पुतला दहन किया. साथ ही प्रदर्शन कर आतंकवाद विरोधी नारे लगाए.
एकजुट होकर आतंकवाद को कर सकते हैं खत्म:हिंदू जागरण मंच के सह संयोजक मुकेश आनंद कहना है कि इजराइल के खिलाफ जो अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, उसके विरोध में आज हिंदू संगठनों को सड़कों पर उतरना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही कहना है कि आतंकवाद विश्व के लिए एक बड़ी समस्या है और इसके खिलाफ समूचे विश्व को एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा.