देहरादून:देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है. जहां अनुशासन के दायरे में बंधे पुलिसकर्मियों ने 'ग्रेड पे' (Grade pay) की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. पुलिसकर्मियों के परिजन भी ग्रेड पे की मांग को लेकर सड़क पर उतर चुके हैं. वहीं, आज इस मामले में शासन स्तर पर गठित की गई उप समिति बैठक होनी है. जिसके बाद ही आंदोलन की आगे की रणनीति तय होगी. ऐसे में इस बैठक में लिये निर्णय का सबको इंतजार है.
बताया जा रहा है कि अगर उप समिति के बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो आगामी 15 अगस्त को एक बार भी आंदोलनकारी सरकार की ओर अपना ध्यान खींचने के लिए कुछ ओर कर सकते हैं. आज यानी 27 जुलाई की शासन मीटिंग के बाद आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती है.
उधर, बीते रविवार ग्रेड पे मामले में देहरादून के गांधी पार्क में 150 से 200 पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन नारेबाजी को लेकर भी पुलिस विभाग सख्ती बढ़ा सकता है. क्योंकि, अपील और चेतावनी के बावजूद भी यह प्रदर्शन सेवारत पुलिसकर्मियों के संरक्षण में हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता भी सामने आई है. ऐसे में प्रदर्शन के दौरान आने वाले पुलिस परिजनों के 15 से 20 परिवारों को इंटेलिजेंस द्वारा चिन्हित किया जा चुका है.
वहीं, जानकारी के मुताबिक, इस विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे देहरादून, टिहरी और हरिद्वार जिले के पुलिसकर्मियों के परिवार रहे. इसी को देखते हुए पुलिस विभाग राज्य सरकार के आदेश पर 27 जुलाई मीटिंग के बाद आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकता है.