डोइवाला: एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ जंगली जानवर किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. जिससे किसानों को दोहरी मार पड़ रही है. वहीं थानो क्षेत्र के अंतर्गत कालूवाला, भंगलाना में किसानों की कई दर्जन बीघा फसल को हाथियों ने रौंद कर बर्बाद कर दी. किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड खेतों में घुस जाता है और खड़ी फसलों को रौंदकर चले जाते हैं.
किसानों ने बताया कि मेहनत और काफी पैसा लगाने के बाद धान और गन्ने की फसल तैयार की थी और फसल भी अच्छी हो रही थी. लेकिन हाथियों ने पूरी फसल को रौंदकर तहस-नहस कर दिया है और फसलें बर्बाद होने से किसानों के आगे अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है. किसानों ने बताया कि कभी मौसम की मार से किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं और अब किसानों की खड़ी फसलों को हाथियों ने खत्म कर दिया है.