उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल, वन विभाग से की मुआवजे की मांग - Farmers demand compensation in Doiwala

किसानों ने बताया कि मेहनत और काफी पैसा लगाने के बाद धान और गन्ने की फसल तैयार की थी और फसल भी अच्छी हो रही थी. लेकिन हाथियों ने पूरी फसल को रौंदकर तहस-नहस कर दिया है.

हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल.

By

Published : Aug 23, 2019, 3:06 PM IST

डोइवाला: एक तरफ मौसम की मार तो दूसरी तरफ जंगली जानवर किसानों की फसलों को रौंद रहे हैं. जिससे किसानों को दोहरी मार पड़ रही है. वहीं थानो क्षेत्र के अंतर्गत कालूवाला, भंगलाना में किसानों की कई दर्जन बीघा फसल को हाथियों ने रौंद कर बर्बाद कर दी. किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हाथियों का झुंड खेतों में घुस जाता है और खड़ी फसलों को रौंदकर चले जाते हैं.

हाथियों ने रौंदी किसानों की फसल.

किसानों ने बताया कि मेहनत और काफी पैसा लगाने के बाद धान और गन्ने की फसल तैयार की थी और फसल भी अच्छी हो रही थी. लेकिन हाथियों ने पूरी फसल को रौंदकर तहस-नहस कर दिया है और फसलें बर्बाद होने से किसानों के आगे अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है. किसानों ने बताया कि कभी मौसम की मार से किसानों की फसलें खराब हो जाती हैं और अब किसानों की खड़ी फसलों को हाथियों ने खत्म कर दिया है.

पढ़ें-देवभूमि में सातू-आठू पर्व की धूम, लोकगीतों पर जमकर थिरक रहे लोग

किसानों को रोजी-रोटी और अपने कर्ज को उतारने के लिए फसल ही एक साधन होती है फसल ही नहीं रहेगी तो किसान किया करेगा अब किसान अपनी फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. वन रेंज अधिकारी उदय नंद गौड़ ने बताया कि थानों रेंज के अंतर्गत कुछ स्थानों पर आजकल हाथियों का मूवमेंट फसलों की ओर हो गया है और हाथियों ने कुछ किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है.

वहीं, फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए टीम को भेजा जा रहा है. जिसके बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही हाथियों की रोकथाम के लिए भी वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details