ऋषिकेश: चौरासी कुटिया में बनी नवग्रह वाटिका के बाद अब पर्यटकों के लिए हर्बल गार्डन भी तैयार होने जा रहा है. साथ ही यहां पर्यटकों की आवाजाही के लिए नेचर ट्रैक भी बनाया गया है. जिस पर चलकर पर्यटक चौरासी कुटिया का दीदार कर सकेंगे. गौहरी रेंज की ओर से समय-समय पर चौरासी कुटिया में आने वाले पर्यटकों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए कार्य किया जाते रहते हैं. उसी दिशा में ये काम हो रहे हैं.
चौरासी कुटिया में इन दिनों पर्यटकों को आकर्षित करने वाली हर्बल गार्डन तैयार किया जा रहा है. इससे पूर्व चौरासी कुटिया में नवग्रह वाटिका भी तैयार की गई थी, जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पर्यटकों के विचरण के लिए परिसर में नेचर ट्रैक भी तैयार किया गया है. वहीं, यहां तैयार किये जाने वाले हर्बल गार्डन में कई तरीके के औषधीय वृक्ष लगाए जा रहें हैं.
चौरासी कुटिया तैयार हो रहा हर्बल गार्डन. पढ़ें-गंगोत्री से गंगासागर तक म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा करेंगे साइकिलिंग, तैयार करेंगे सॉन्ग ऑफ रिवर
जिनमें कपूर , बड़ी इलाइची, सर्पगन्धा , एलोवेरा, अश्वगंधा, सतावर , अजवाइन, लैमन ट्री, रुद्राक्ष, अपामार्ग , शमी , तुलसी, जंगली तुलसी, भरेड़ा , आवंला आदि के वृक्ष हैं. औषधीय पेड़ आकर्षण के साथ - साथ यहां आने वाले पर्यटकों के लिए जानकारी का खजाना होंगे.
पढ़ें-उत्तरकाशी में बेकाबू कार भागीरथी नदी में गिरी, दो शिक्षक लापता
गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया कि चौरासी कुटिया में आने वाले पर्यटकों के लिए रेंज प्रशासन बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है. पूर्व में रेंज प्रशासन की ओर से नवग्रह वाटिका बनाई गई. अब वर्तमान में हर्बल गार्डन का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही पर्यटकों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि परिसर में विचरण करने के लिए पर्यटकों के लिए नेचर ट्रैक भी बनाया गया है.