उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्थगित हुई हेमकुंड साहिब यात्रा, 10 मई को नहीं खुलेंगे कपाट

कोरोना महामारी को देखते हुए हेमकुंड साहिब के कपाट अब 10 मई को नहीं खुलेंगे.

Hemkund Sahibs doors will not open on May 10
10 मई को नहीं खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

By

Published : Apr 25, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 6:59 PM IST

देहरादून: हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने को लेकर बड़ा निर्णय हुआ है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 10 मई को कपाट खोलने में निर्णय वापस ले लिया है. स्थितियों को देखकर ही हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की अगली तिथि घोषित की जाएगी.

स्थगित हुई हेमकुंड साहिब यात्रा.

बता दें कि 16 मार्च को हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की थी. तब यह जानकारी उपलब्ध कराई की मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मेनेजमेंट ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष कपाट एक जून की जगह 10 मई को खोले जाएंगे. लिहाजा 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी. मगर अब प्रदेश में कोरोना के कारण उपजे हालातों को देखते हुए इसे वापस ले लिया गया है. अब हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को नहीं खोले जाएंगे.

10 मई को नहीं खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

पढ़ें-उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा सही ढंग से नहीं हो पाई थी. पिछले साल यात्रियों की संख्या भी बेहद कम रही. जिसके बाद हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया था कि इस सीजन हेमकुंड साहिब के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे, ताकि इस सीजन अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ सकें, मगर इस बार के हालातों में को देखते हुए तिथि को स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details