उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता, लोगों ने इस तरह पहुंचाया अस्पताल - Mussoorie SDM Naresh Durgapal

मसूरी में बर्फबारी के बीच स्थानीय लोगों और पुलिस से मदद से प्रसव के पीड़ित महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान लोगों ने महिला की गाड़ी को करीब दो किलोमीटर तक धक्का लगाया.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Feb 5, 2022, 12:15 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बर्फबारी और लंबे जाम के बीच पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिसाल पेश की है. भारी बर्फबारी के बीच जाम फंसी प्रसव से पीड़ित महिला की गाड़ी को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस-प्रशासन की मदद के लिए पीड़िता के पति ने सभी का आभार व्यक्त किया है.

यह घटना देर शाम 8 बजे के आसपास की है. मालरोड पर बर्फबारी और जाम लगे होने की वजह से महिला का वाहन ग्रीन रेस्टोरेंट के पास फंस गया. इस दौरान लेबरपेन की वजह से महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इस दौरान महिला के पती ने लोगों से उसकी मदद करने का आग्रह किया, जिसके बाद स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू ने अपने सहयोगियों से मदद मांगी. जिसके बाद स्थानीय लोग और भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित महिला की मदद करने के लिये पहुंचे.

बर्फबारी के कारण जाम में फंसी प्रसव पीड़िता

मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल और मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते पुलिस टीम और प्रशासनिक टीम के अलर्ट कर पीड़ित महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. लगातार हो रही बर्फबारी और जाम को देखते हुए स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने वाहनों को सड़क किनारे कर प्रसव से पीड़ित महिला की कार को करीब दो किलोमीटर लंढौर बाजार होते हुए सिविल अस्पताल तक पहुंचाया.

एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल द्वारा ने सभी विभागों को अलर्ट किया गया वह महिलाओं को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई. अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिला के इलाज के लिए तत्काल कार्रवाई की गई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद जच्चा और बच्चा को सकुशल बचाया गया.

पढ़ें-चमोली में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मंडल ने बताया कि एक पत्रकार की सूचना पर तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को की गाड़ी में धक्का लगाते हुए अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूरे मामले की सूचना दी गई, जिसके द्वारा अपने स्तर पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया. महिला और उसके परिवार की पूरी मदद करने के निर्देश दिए गए.

पीड़ित महिला के पति दीपक नेगी ने पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित महिला हरसंभव मदद की गई है. सभी से सहयोग से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details