मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बर्फबारी और लंबे जाम के बीच पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिसाल पेश की है. भारी बर्फबारी के बीच जाम फंसी प्रसव से पीड़ित महिला की गाड़ी को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. पुलिस-प्रशासन की मदद के लिए पीड़िता के पति ने सभी का आभार व्यक्त किया है.
यह घटना देर शाम 8 बजे के आसपास की है. मालरोड पर बर्फबारी और जाम लगे होने की वजह से महिला का वाहन ग्रीन रेस्टोरेंट के पास फंस गया. इस दौरान लेबरपेन की वजह से महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इस दौरान महिला के पती ने लोगों से उसकी मदद करने का आग्रह किया, जिसके बाद स्थानीय निवासी अनिल सिंह अन्नू ने अपने सहयोगियों से मदद मांगी. जिसके बाद स्थानीय लोग और भाजपा मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित महिला की मदद करने के लिये पहुंचे.
मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल और मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते पुलिस टीम और प्रशासनिक टीम के अलर्ट कर पीड़ित महिला की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. लगातार हो रही बर्फबारी और जाम को देखते हुए स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने वाहनों को सड़क किनारे कर प्रसव से पीड़ित महिला की कार को करीब दो किलोमीटर लंढौर बाजार होते हुए सिविल अस्पताल तक पहुंचाया.