देहरादून:उत्तराखंड में बारिश के कारण चारधाम यात्रा अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी. वहीं, अब चारधाम यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी जारी है. ऐसे में केदारनाथ धाम ने अब बर्फ की चादर ओढ़ ली है. यहां हेलीपेड सहित यात्रा मार्ग पर हल्की बर्फ जम गई है, जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है. देर शाम हुई बर्फबारी के चलते केदारनाथ में हेली सेवा भी प्रभावित हुई है. साथ ही बर्फबारी के चलते केदारधाम में मौसम काफी सर्द हो गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में अब चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. ऐसे में ऋषिकेश चारधाम बस टर्मिनल एवं हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. ऋषिकेश में देवस्थानम बोर्ड एवं यात्रा प्रशासन संगठन सहित पुलिस, चिकित्सा-स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन के हेल्प डेस्क यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन कर रहे हैं.
केदारनाथ धाम में हुई जमकर बर्फबारी. वहीं, चारधाम में उच्च हिमालयी क्षेत्र में रविवार शाम को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे केदारनाथ धाम ने भी बर्फ की सफेद चादर सी ओढ़ ली. वहीं, केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु भी इस बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. केदार बाबा के दर्शन के लिए धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है.
पढ़ें:जान जोखिम में डालकर सैकड़ों जिंदगी बचा रहे मनोहर, राफ्ट के जरिए पहुंचा रहे खाद्य सामग्री
बदरीनाथ धाम जाने के लिए सड़क मार्ग सुचारू है. ऐसे में तीर्थयात्री बदरी विशाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी यात्रा जारी है. हालांकि, रविवार देर शाम केदारनाथ धाम में बारिश के बाद हुई बर्फबारी यहां मौसम काफी सर्द हो गया है. केदारनाथ धाम ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. वहीं, इस बर्फबारी से केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित हुई है. हेलीपैड एवं रास्ते से जमी बर्फ को हटाया जा रहा है.