उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में झमाझम बारिश से लुढ़का तापमान, गर्मी से मिली राहत - बारिश से तापमान में गिरावट

देहरादून में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

dehradun rain
देहरादून बारिश

By

Published : Jun 2, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 8:51 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जबकि, कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

देहरादून में बारिश से लुढ़का तापमान.

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था. जो सटीक साबित हुआ है. जबकि, अगले एक दो दिन भी प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का अनुमान है. विशेषकर प्रदेश के 2500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी के कुमराड़ा गांव के नाले में बढ़ा पानी, ग्रामीणों ने ली छत की शरण

वहीं, देहरादून की बात करें तो बुधवार शाम 6 बजे से ही तेज हवाओं के जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही. जबकि, कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली.

Last Updated : Jun 2, 2021, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details