उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाारी बारिश के चलते NH-58 बंद, लबालब हुई सड़कें

सोमवार देर रात मूसलाधार बारिश से जौनसार बावर क्षेत्र की सड़कों पर पानी भरा हुआ है. वहीं, श्रीनगर में बारिश के कारण एनएच 58 सुबह से ही बंद है. जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देर रात मूसलाधार बारिश से सड़कों पर भरा पानी.

By

Published : Jul 16, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 7:15 PM IST

श्रीनगर/विकास नगर: इन दिनों सूबे में मॉनसून अपने चरम पर है. जौनसार बावर क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई इलाकों में जलभराव की समस्या का लोग सामना कर रहे हैं. वहीं, श्रीनगर व उसके आस-पास विगत दो दिनों से हल्की-फुल्की बारिश के चलते एनएच 58 सुबह से ही बंद है. एनएच लोक निर्माण विभाग मार्ग खोलने में जुटा हुआ है.

देर रात मूसलाधार बारिश से सड़कों पर भरा पानी.


पूरे प्रदेश में माॉनसून अपने चरम पर है. लगातार हो रही बारिश से जौनसार और श्रीनगर में बारिश से सड़कें गंदे पानी से भर गई हैं. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बारिश से शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट आई.

वहीं, मंगलवार को भी शहर में हल्की बारिश रही. इस बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. किसान सुनील राय ने बताया कि कई दिनों से बारिश न होने के कारण नगदी फसलों की ग्रोथ कम होने के कारण फसल के सही दाम नहीं मिल पा रहे थे. मंगलवार दोपहर के समय जो बारिश हुई है उससे नकदी फसलों को लाभ मिलेगा.

Last Updated : Jul 16, 2019, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details