उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आफत की बारिश, कहीं मकान जमींदोज तो कहीं फंसे वाहन

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. पहाड़ी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में एक मकान जमींदोज होने से मकान में मौजूद पति-पत्नी समेत बेटे की मौत हो गई है. वहीं, मसूरी में नंद रेजीडेंसी होटल के सामने एक पेड़ गिरने से एक इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई.

heavy rain in uttarakhand
heavy rain in uttarakhand

By

Published : Jul 11, 2021, 2:45 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 6:16 PM IST

देहरादून:बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कें भी बंद हो चुकी हैं, जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ों की रानी मसूरी समेत पहाड़ी जनपदों में अतिवृष्टि से जगह-जगह भूस्खलन शुरू हो गया है.

बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र के सुमगढ़ ऐठाण गांव में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया, जिसके चलते मलबे में दबने के कारण मकान में मौजूद पति-पत्नी समेत बेटे की मौत हो गई है. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शवों को रेस्क्यू करने में जुटी है.

उत्तराखंड में आफत की बारिश.

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक अतिवृष्टि से ध्वस्त मकान में एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए हैं. मृतकों में गोविंद पंडा पुत्र प्रताप सिंह पंडा, उनकी धर्मपत्नी खष्टी पंडा और सात साल का बच्चा हिमाशु शामिल है. आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एवं आपदा राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

पढ़ें- बागेश्वर: कपकोट में बारिश का कहर, मकान में गिरा मलबा, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

बीते देर रात तेज बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर बाधित हो गया. देवाल ब्लॉक के कोटीपार कोटेड़ा गांव में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन के कारण एक गौशाला मलबे में दब गया. गौशाला के अंदर कुछ मवेशियों के दबने की भी सूचना है. घाट क्षेत्र में भी काण्डई-खुनाणा मोटरमार्ग पर भी देर रात एक वाहन कर्तीगाड़ के पास मलबे में फंस गए. ऐसे में बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाले के समीप मार्ग खोलने का कार्य जारी है.

बात करें मसूरी की, तो यहां कैमल बैक रोड के पास नंद रेजीडेंसी होटल के सामने एक पेड़ गिरने से एक इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मार्ग बाधित हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पेड़ गिरने से विद्युत लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं.

फायर सर्विस अधिकारी शंकर चंद रमोला के मुताबिक पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही वह फायर सर्विस के जवानों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ को काटकर सड़क के किनारे किया. जिसके बाद मार्ग आवाजाही के लिए खुला. वहीं, मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

पढ़ें- विकासनगर: मलबे में फंसी सैलानियों की कार, रेस्क्यू में जुटी SDRF की टीम

देहरादून-मसूरी मार्ग के गलोगी पावर हाउस के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया था, जिससे कुछ घंटों बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. साथ ही मार्ग के दोनों ओर जेसीबी तैनात किया गया है, जिससे मार्ग में मलबा आने पर उसको तत्काल हटाकर मार्ग को सुचारू किया जा सके.

प्रदेश में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है. वहीं, एक बार फिर मसूरी में कैंपटी फॉल का विकराल रूप देखने को मिला है. मसूरी में मूसलाधार बारिश के बीच कैंपटी फॉल में एका-एक उफान पर आ गया. कैंपटी फॉल का बहाव इतना विकराल है कि लोग सहमे हुए हैं.

विकासनगर में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते चकराता क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. हरिद्वार से चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार मलबे में फंस गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम कार को निकालने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड: हिल स्‍टेशनों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़, भयावह हो सकती है स्थिति

खटीमा में देर रात से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. घसियारा मंडी आबादी क्षेत्र में नालों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोगों के घरों में रखा समान खराब हो गया है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में कुछ लोगों के लिए यह बारिश आफत बन गई है. नाले का पानी शहर की घसियारा मंडी में घुस गया है, जिससे घसियारा मंडी जलमग्न हो गई है. लगातार हो रही बारिश से जलभराव का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, जिससे कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं.

वहीं, बारिश से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी एवं हनुमानचट्टी के पास मलबा आने से बंद हो गया है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गई है. बीआरओ के मजदूर मार्ग खोलने में जुटे हैं.

Last Updated : Jul 11, 2021, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details