उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी: सीएम त्रिवेंद्र - CM Trivendra Singh Rawat

देश सहित प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है. उत्तराखंड में दून मेडिकल कॉलेज में बनी नई ओपीडी में हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया.

Uttarakhand
कोरोना का पहला टीका

By

Published : Jan 17, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:17 AM IST

देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी बीते दिन से कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है. दून मेडिकल कॉलेज में बनी नई ओपीडी में हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीन लगाने के बाद ट्वीट कर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस माहामारी में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर के ही विजय पाई जा सकती है.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी सुरक्षित है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि टीकाकरण के बाद भी सही से मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथों को बार-बार धोना न छोड़ें. कोरोना से बचाव के इन नियमों का पालन पहले की भांति ही करते रहें. वैश्विक महामारी के खिलाफ विजय निश्चित है. उन्होंने लोगों को जागरूक करतेहुए 'दवाई भी और कड़ाई भी'स्लोगन दिया.

ये भी पढ़ें: जानिए कुंभ मेले का धर्म और इतिहास, इसके बदले स्वरूप को लेकर क्या कहते हैं इतिहासकार

बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उत्तराखंड में शनिवार से टीकाकरण का आगाज हो गया है. पहले दिन प्रदेश के बूथों में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की खुराक दी गई. प्रदेश में 87 हजार के करीब स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के टीके लगाए जाने हैं. इनके टीकाकरण के बाद पुलिस कर्मियों, राजस्व विभाग के कर्मचारियों और नगर निकायों के सफाई कर्मियों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details