देहरादून: देशभर की तरह उत्तराखंड में भी बीते दिन से कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है. दून मेडिकल कॉलेज में बनी नई ओपीडी में हेल्थ केयर वर्कर शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया गया. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीन लगाने के बाद ट्वीट कर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस माहामारी में कोरोना गाइडलाइन का पालन कर के ही विजय पाई जा सकती है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर लिखा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी सुरक्षित है. मेरा विनम्र अनुरोध है कि टीकाकरण के बाद भी सही से मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथों को बार-बार धोना न छोड़ें. कोरोना से बचाव के इन नियमों का पालन पहले की भांति ही करते रहें. वैश्विक महामारी के खिलाफ विजय निश्चित है. उन्होंने लोगों को जागरूक करतेहुए 'दवाई भी और कड़ाई भी'स्लोगन दिया.