उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट पर हरदा ने किया ट्वीट- 'भरोसे के साथ चुनौती से लड़िए' - Fight the challenge with confidence

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर कोरोना वायरस से जूझ रहे देशवासियों का हौसला बढ़ाया है.

harish rawat tweet
हरीश रावत का ट्वीट

By

Published : Mar 25, 2020, 8:40 PM IST

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर कोरोना वायरस से जूझ रहे देशवासियों का हौसला बढ़ाया है. हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि 'हमें इस क्षण में हड़बड़ाना नहीं है, घबराहट नहीं दिखानी है. जो जहां हैं, भरोसे के साथ रहे हैं और उसके सामने जो चुनौती है, जो दिक़्कत है, उसका समाधान निकल आयेगा. क्योंकि एक बड़ी चुनौती सामने है, उससे लड़ने के लिये आपको, हम सबको एक-दूसरे की हिम्मत बांधना और मदद करना आवश्यक है'.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस का नया अंदाज, टिक-टॉक के जरिए कर रही जागरुक

हरीश रावत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'उनको उन बातों की जानकारी है और वो प्रयत्न कर रहे हैं. कुछ बच्चों को उनके निवास स्थान तक पहुंचा भी दिया गया है और जो बच्चे शेष रह गये हैं वो घबराएं नहीं, उनको पहुंचाने की शासन स्तर से समुचित व्यवस्था हो रही है, वॉलेंटरी ऑर्गेनाइजेशन भी उनकी मदद के लिए काम कर रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details