उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश की 'डेनिस' का त्रिवेंद्र ने 'हिलटॉप' से दिया जवाब, हरदा ने ताजा की पुरानी यादें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने ट्वीट में सूबे की बीजेपी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि जब मैंने प्रदेश के फलों और सब्जियों की खपत बढ़ाने के लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किया तो उस वक्त बीजेपी ने आसमान सिर पर उठा दिया था.

हरीश रावत ने किया ट्वीट

By

Published : Jul 7, 2019, 8:48 PM IST

देहरादून:भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम देवप्रयाग में सूबे की सरकार ने हिलटॉप ब्रांड नाम से शराब की बोटलिंग इकाई स्थापित की है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. त्रिवेंद्र सरकार को कोसते हुए हरदा ने लिखा है कि जब मैंने प्रदेश में शराब का एक ब्रांड शुरू किया तो बीजेपी ने हो-हल्ला मचा दिया था. प्रदेश की जनता को व्हिस्की मुबारक.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने ट्वीट में सूबे की बीजेपी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा है कि जब मैंने प्रदेश के फलों और सब्जियों की खपत बढ़ाने के लिए आबकारी नीति में परिवर्तन किया तो उस वक्त बीजेपी ने आसमान सिर पर उठा दिया था.

पढ़ें-नदियों का जलस्तर बढ़ने से राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हरदा ने इशारों ही इशारों में सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए लिखा कि उनकी सरकार में वो कहने लगे कि यदि NCC एकेडमी नहीं तो प्रदेश किस काम का. देवप्रयाग में फ्रूटी बनाने की फैक्ट्री नहीं तो प्रदेश की पहचान किस नाम की. आज उन्होंने देवप्रयाग में हिलटॉप ब्रांड की शराब फैक्ट्री खोलकर अपने मंसूबे बता दिए हैं.

गौरतलब है कि हरीश रावत ने अपने मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में डेनिस नाम का एक शराब ब्रांड बाजार में उतारा था. जिस पर विपक्ष ने उन्हें जमकर घेरा था. ऐसे में हरीश रावत ने अपने ट्वीट से निसंदेह प्रदेश सरकार को अपने वादे याद दिलाए हो, लेकिन अपने वक्त में बीजेपी द्वारा दिए गए जख्मों पर भी प्रतिक्रिया देने से नहीं चूके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details