उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी अनुपमा की जीत पर हरीश रावत ने किया भावुक ट्वीट, कहा- थैंक्यू हरिद्वार

हरीश रावत ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है. मैं किन शब्दों में हरिद्वार ग्रामीण की जनता व भाई-बहनों और हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त करूं, मुझे शब्द खोजे नहीं मिल रहे हैं.

Uttarakhand Politics News
अनुपमा रावत

By

Published : Mar 11, 2022, 2:10 PM IST

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने भाजपा के कब्जे में रही हरिद्वार ग्रामीण सीट पर जीत हासिल की है. अनुपमा रावत ने इस सीट पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को हराया. अनुपमा ने चुनाव जीतने के बाद हरिद्वार की जनता का आभार जताया है. वहीं हरीश रावत ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है. मैं किन शब्दों में हरिद्वार ग्रामीण की जनता व भाई-बहनों और हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त करूं, मुझे शब्द खोजे नहीं मिल रहे हैं.

मैं कल अपराहन मां गंगा जी के तट पर आकर, मां गंगा जी के माध्यम से हरिद्वार की जनता-जनार्दन को धन्यवाद दूंगा. जिस समय भी मुझको हौसले और सहारे की जरूरत होती है, हरिद्वार मेरे साथ आकर के खड़ा हो जाता है, 2009 में भी हरिद्वार मेरे साथ आकर के खड़ा हुआ और यह हरिद्वार था जिसने मेरी राजनीतिक जीवन यात्रा को उत्तराखंड में इतना आगे बढ़ाया. मैं हरिद्वार के इस ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता हूं. मां गंगा के माध्यम से मैं, थैंक्यू हरिद्वार भी कहूंगा. साबिर साहब ने भी हमेशा मुझे हिम्मत दी, सहारा दिया. आज भी जब कांग्रेस के लिए जबरदस्त सूखा पड़ा तो साबिर साहब का हाथ कांग्रेस/मेरी पीठ पर रहा. मैं साबिर साहब की दरगाह पर भी हरिद्वार की जनता-जनार्दन को धन्यवाद देने के लिए पहुंचूंगा.

पढ़ें-राजभवन पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, गवर्नर को सौंपा इस्तीफा

बता दें कि हर‍िद्वार ग्रामीण व‍िधानसभा सीट (Haridwar Rural Assembly Seat) से कांग्रेस ने पहली बार अनुपमा रावत को टिकट दिया और उन्होंने जीत हासिल की. उन्होंने कैब‍िनेट मंत्री स्‍वामी यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) को 4,472 वोटों से मात दी है. वहीं लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत चुनाव हार गए हैं. हरीश रावत बीजेपी प्रत्‍याशी डॉ. मोहन स‍िंह ब‍िष्‍ट से भारी अंतर से हारे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details