देहरादूनःसोशल मीडिया से लेकर मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कर्मकार बोर्ड घोटाले से लेकर स्टिंग के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. हरीश रावत का सीधा निशाना पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर रहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि
'खनन प्रेमी हैं मुख्यमंत्री हमार, कर्मकार बोर्ड के घोटाले से न होत शर्मसार, उज्याडू बल्द को बाखरी से है बड़ा दुलार, स्टिंग-स्टिंग कहने से पहले याद करलो TSR, Come on भाजपा, हो जाय एक बार. भाजपा का स्टिंग बनाम मेरा स्टिंग. आओ रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में दोनों स्टिंग्स, जिसमें मेरा व भाजपा स्टिंग को बड़े पर्दे पर दिखाएं. मेरे पास एक व्यक्ति ताजमहल बेचने आया, मैंने उसके नाम अमेरिकन फेडरल बैंक कर दिया'.
ये भी पढ़ेंः चुनाव नहीं लड़ने वाले बयान से पलटे हरक सिंह रावत, बोले- यशपाल के जाने से कांग्रेस नहीं होगी मजबूत
हरीश रावत स्टिंगः मार्च 2016 में विधानसभा में वित्त विधेयक पर वोटिंग के बाद 9 कांग्रेस विधायकों ने बगावत कर दी थी. जिसके बाद एक निजी न्यूज चैनल ने विधायकों की कथित खरीद फरोख्त का स्टिंग जारी किया गया था. स्टिंग के आधार पर तत्कालीन राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने केंद्र सरकार को स्टिंग मामले की CBI जांच की संस्तुति की थी.
केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 356 का उपयोग करते हुए रावत सरकार को बर्खास्त कर दिया था. बाद में हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से हरीश रावत की सरकार बहाल हो गई थी. उसके बाद कैबिनेट बैठक में स्टिंग प्रकरण की जांच सीबीआई से हटाकर एसआईटी से कराने का निर्णय लिया गया था. तत्कालीन बागी विधायक और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कैबिनेट के इस निर्णय को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी.