देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए जरिए देश को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री का यह भाषण रविवार सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ. लेकिन शाम होते होते यह दूसरे कारणों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल प्रधानमंत्री के इस भाषण को बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब पेज, पीएमओ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब पेज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया था. इन सभी पेज पर मन की बात कार्यक्रम को लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक मिले हैं.
ये भी पढ़ें:किसानों की परेशानियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, हरदा ने याद दिलाए वादे
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को मिले पर लाइक्स पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि लोग अब सवाल करने लग गए हैं कि कब तक मोदी जी अपनी मन की बात को सुनाएंगे. देश की जनता अब यह चाहती है कि पीएम मोदी कभी जनता की बातों को भी सुनेंं. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में यथार्थ कहीं नहीं है.
PM पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कसा तंज. ऐसे में सवाल ये उठता है कि पीएम मोदी केवल अपनी महिमामंडन के लिए जो बातें कह रहे हैं, उससे जनता को क्या लाभ हो रहा है. इसलिए मन की बात में ज्यादा डिस्लाइक्स इस बार आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बने यूट्यूब अकाउंट Narendra Modi पर 'प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी मन की बात विद नेशन' शीर्षक से वीडियो अपलोडेड है. इस वीडियो के आंकड़ों पर गौर करने से पता चलता है कि इस वीडियो को 61 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है, वहीं, करीब 1 लाख 85 हजार से अधिक लोगों ने डिस्लाइक किया है.
वहीं, हरीश रावत ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पहले ही इस सत्यता को भांप लिया था और उन्हें भाजपा विधायकों से कहा था कि पीएम मोदी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं, बल्कि स्वयं पर निर्भर रहें.