उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत ने संजीव आर्य पर हुए हमले पर जताई चिंता, कहा- मुख्यमंत्री को करना चाहिए हस्तक्षेप - Former MLA Sanjeev Arya attacked

पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमले को लेकर चिंता जाहिर की. हरीश रावत ने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीएम को पुलिस-प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने चाहिए, ताकि राज्य में सौहार्द का वातावरण बन सके.

Former CM Harish Rawat
पूर्व सीएम हरीश रावत

By

Published : Apr 15, 2022, 11:02 AM IST

देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावत नेपूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमले को लेकर चिंता जाहिर की. हरीश रावत ने कहा है कि मैं काशीपुर में चुनाव से पहले खुद इस प्रकार के घातक हमले का शिकार होते-होते बचा हूं. बाजपुर में यशपाल आर्य जी पर भी घातक हमला हो चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को स्वयं हस्तक्षेप कर पुलिस-प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने चाहिए, ताकि राज्य में सौहार्द का वातावरण बन सके.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे राज्य के होनहार नेता और नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर घातक हमला और हमलावर के पास घातक प्रहार करने वाला औजार पाये जाने के समाचार के बाद मैं बहुत चिंतित हूं. सार्वजनिक जीवन के लोगों की सुरक्षा, राज्य का दायित्व है. मैं काशीपुर में चुनाव से पहले खुद इस प्रकार के घातक हमले का शिकार होते-होते बचा हूं. बाजपुर में यशपाल आर्य जी पर भी घातक हमला हो चुका है. राज्य में राजनीतिक विरोधियों के प्रति असहिष्णुता का वातावरण व रवैया चिंताजनक है. मुख्यमंत्री जी को स्वयं हस्तक्षेप कर पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने चाहिए ताकि राज्य में सौहार्द का वातावरण बन सके.

पढ़ें-पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धारदार हथियार से हमला, हाथ में लगी हल्की चोट

बता दें कि बीते दिन पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजीव आर्य पर कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. हालांकि, उसके हमला करने से पहले ही लोगों ने उसे दबोच लिया था. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है. वहीं, संजीव आर्य ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details